रोहित ने बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान किसी भारी गतिविधि में हिस्सा नहीं लिया और न ही नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस की। इससे उनकी चोट की गंभीरता का पता चलता है।

भारत को अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ना है। यह मुकाबला दो मार्च को दुबई में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए इस वजह से महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे टेबल टॉपर तय हो जाएगा।

दोनों ही टीमें इसके लिए जमकर तैयारी कर रही हैं। हालांकि, मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान किसी भारी गतिविधि में हिस्सा नहीं लिया और न ही नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस की।

उनकी चोट कितनी गंभीर है यह तो वक्त ही बताएगा और साथ ही वह अगले मैच में खेलेंगे या नहीं, इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय टीम का माहौल काफी खुशनुमा दिखा और खिलाड़ी एक दूसरे के साथ हंसते मिलते दिखे। भारतीय खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मजाक भी कर रहे थे। बीसीसीआई ने अपनी साइट पर इसका वीडियो भी जारी किया है।

भारतीय टीम अभ्यास सत्र के लिए पहुंची
पाकिस्तान पर जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पहली बार आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। इस दौरान सभी खिलाड़ी फुटबॉल खेलकर और स्प्रिंट लेकर वार्मअप करते थे, लेकिन रोहित ने किसी भी ऐसी शारीरिक गतिविधि में भाग नहीं लिया, जिसमें उनके पैर में समस्या हो सकती थी।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई की निगरानी में धीरे-धीरे जॉगिंग कर रहे थे, लेकिन खुलकर नहीं चल पा रहे थे। रोहित ने मैदान पर ज्यादातर समय किसी एक स्थान पर खड़े रहकर या चलकर ही बिताया। वह ज्यादा दौड़ते नहीं दिखे।

रोहित को पिछले मैच में लगी थी चोट
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, लेकिन मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित को किसी भी थ्रोडाउन का सामना नहीं करना पड़ा और मुख्य कोच गौतम गंभीर और बाकी कोचिंग स्टाफ के साथ चर्चा करते हुए बस कुछ शैडो बैटिंग की।

विराट ने स्पिनरों का किया सामना
नेट्स सेशन में विराट कोहली ने काफी समय स्पिनरों का सामना करने में बिताया, जबकि गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल दुबई में टीम से जुड़ गए हैं। विराट ने ट्रेनिंग सत्र के दौरान कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों का तो सामना किया है, साथ में उन्होंने अन्य नेट गेंदबाजों को बुलाकर उनका भी सामना किया।

तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी को भी पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी करते देखा गया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान शमी भी परेशानी में दिखे थे।

शमी ने कोहली को किया परेशान
शमी ने कोहली को गेंदबाजी करते हुए गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराया। उनकी गेंद दो बार जाकर कोहली के पैड पर भी लगी। वहीं, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भी सत्र के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध दिखे।

मोर्कल की निगरानी में सभी गेंदबाज न्यूजीलैंड की चुनौती के लिए तैयार दिखे। मोर्कल को 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैच से कुछ दिन पहले निजी कारणों से स्वदेश लौटना पड़ा था। मोर्कल को मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया  शुभमन गिल, जो टूर्नामेंट में भारत के स्टैंड आउट बल्लेबाज रहे हैं, एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जो अभ्यास सत्र के लिए नहीं आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *