25 मई 2024 को अवश्य करें मतदान।
धनबाद : लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करने के उद्देश्य से उन्हें सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्युकेशन एण्ड इलेक्ट्रोल पार्टिसिपेशन (स्वीप) के तहत कदम कदम पर जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर समाहरणालय भवन की सीढ़ियों पर, सेंट्रल ओपन स्पेस में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता स्टीकर, कट आउट, पोस्टर लगाए गए हैं।
इसमें 25 मई को धनबाद में मतदान अवश्य करने, लोकतंत्र की है यही पुकार – वोट देना है अबकी बार, चुनाव है लोकतंत्र की शान – वोट देकर करे इसका सम्मान, जन-जन का यह नारा है – मतदान अधिकार हमारा है, वोट डालने जाना है – अपना फर्ज निभाना है, सारे काम छोड़ दो – सबसे पहले वोट दो, छोड़ो अपने सारे काम – पहले चलों करे मतदान, सी – वीजील एप डाउनलोड करके मतदाता प्रहरी बने, वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 सहित मतदाताओं को जागरूक और प्रोत्साहित करने वाले जागरुकता स्टिकर प्रवेश सीढ़ी, ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर, सेकंड फ्लोर व थर्ड फ्लोर की सीढ़ी के कदम कदम पर लगाए गए हैं।
साथ ही मुख्य प्रवेश द्वार, ड्राइव वे, सेंट्रल ओपन स्पेस, लिफ्ट एरिया, जन शिकायत डेस्क में भी जागरुकता संबंधित चुनाव आइकॉन के संदेश, वोटर हेल्पलाइन एप सहित निर्वाचन की प्रक्रिया व जानकारी से संबंधित बैनर, पोस्टर लगाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि धनबाद कलेक्ट्रेट में प्रतिदिन सैंकड़ों लोग विभिन्न विभागों में अपने काम से आना जाना करते हैं। कलेक्ट्रेट में प्रवेश करते, सीढियां चढ़ते, सेंट्रल ओपन स्पेस पर पहुंचने या लिफ्ट का उपयोग करते समय उनकी दृष्टि इन जागरुकता स्टीकर पर पड़ती है और उन्हें 25 मई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करती है।