धनबाद
कतरास : राजस्थानी समाज कतरास कपड़ा पट्टी की ओर से रविवार को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कतरास रेलवे स्टेशन के निकट होली के पूर्व होलिका दहन स्थल पर डंडा रोपण की पूजा संपन्न की गयी। पूजन कार्य पंडित रासबिहारी शर्मा ने करवाया। यजमान के रूप में सुशील चौधरी उपस्थित थे। मौके पर सुनील चौधरी टीटू।

सुरेश शर्मा,गोपाल चौधरी,संजय अग्रवाल, बसंत अग्रवाल,सोनू चौधरी, सुभाष बंसल, मनोज अग्रवाल,विवेक अग्रवाल, महेश शर्मा,राजू चौधरी,राजकुमार मधु, अर्जुन पंडित, विजय पासवान आदि उपस्थित थे। यहां होलिका दहन का रात लगभग 11:00. बजे होगा।

उल्लेखनीय है कि इस होलिका दहन स्थल पर कतरास शहर के विभिन्न समुदायों के लोग होलिका दहन करने सपरिवार पहुंचते हैं. पूजन के पश्चात समाज की महिलाओ ने अपना उपवास शुरु कर जल ग्रहण किया। दूसरी और डी ए वी मध्य विद्यालय के प्रांगण मे मारवाड़ी समाज की और से डांडा पूजन यजमान विजय राजगढ़िया ने कराया जबकि पूजन पंडित अजय शर्मा ने विधिवत सम्पन्न करवाया।