धनबाद/झारखण्ड : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कतरास के तत्वावधान में जलाराम धर्मशाला में 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव भव्य रूप से मनाया गया। मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, राजयोगिनी धनबाद केंद्र की संचालिका अन्नु कुमारी, डॉ. मधुमाला और सुशील चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि कतरास में लंबे समय से ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संचालित है, लेकिन अभी तक इसका अपना भवन नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने संस्था द्वारा सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में दिए जा रहे योगदान की सराहना की और त्रिमूर्ति शिव जयंती की शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में संतोष स्वर्णकार, रमेश कुमार, सुशील चौधरी, योगेश्वर सिंह, कतरास बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उदय वर्मा, मुकेश भट्ट सहित ब्र. कु. कतरास सेंटर की संचालिका बी. के. प्रतिभा और दर्जनों ब्रह्माकुमारी अनुयायी उपस्थित रहे।