कतरास/धनबाद : कतरास में एल आई सी ऑफिस के बगल में एचडीएफसी बैंक कतरास शाखा का उद्घाटन धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका, एचडीएफसी बैंक के धनबाद क्लस्टरहेड रोहित कुमार सिंह कतरास शाखा के प्रबंधक आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर, किया। मौके पर कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह, पूर्व पार्षद हरीप्रसाद अग्रवाल, कतरास चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज गुप्ता, कतरास बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उदय वर्मा,विष्णु चौरसिया, आदि के अलावे बैंक कर्मी एवं स्टाफ मौजूद थे।

कतरास थानेदार असित कुमार सिंह को बुके देकर, बैंक के क्लस्टर हेड रोहित कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया।