धनबाद/झारखण्ड: बाघमारा प्रखंड में स्थित एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय कतरास कॉलेज में सरकारी बस पड़ी रहती है। कॉलेज में बस के संचालन हेतु ड्राइवर और खलासी भी है तथा विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें तनख्वा भी दी जाती है परंतु उनके द्वारा बस नहीं चलाया जाता है।

इसी मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल छात्रों के साथ शुक्रवार को कतरास कॉलेज पहुंचा व प्राचार्य से मिलकर चर्चा की व बस को चलाने की मांग की।

अभाविप कार्यकर्ता स्वयं स्वर्ण ने कहा कि संगठन के प्रयास से ही महाविद्यालय को पूर्व सांसद के द्वारा यहां के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए द्वारा बस आवंटित करवाया गया था परंतु आज यह बस कॉलेज प्रांगण में पड़ी रहती है और उसे चलाया नहीं जाता।

प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज में आय की कमी है जिस कारण बस को चलाने में परेशानी हो रही है जिस पर स्वयं स्वर्ण ने कहा कि कॉलेज के फंड का गमन तो स्वयं प्राचार्य ही कर रहे हैं। कतरास नगर मंत्री काजल कुमारी ने कहा कि छात्राओं को अनेक परेशानियों को सामना करना पड़ता है तथा यदि बस का संचालन सही तरीके से किया जाए तो छात्राओं की उपस्थिति में काफ़ी वृद्धि होगी।

एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही रूट चार्ट जारी करके बस को नहीं चलाया गया तो विद्यार्थी परिषद रणनीति बनाकर आंदोलन करने को बाध्य होगा।

मौके पर अभाविप कार्यकर्ता स्वयं स्वर्ण, कतरास नगर मंत्री काजल कुमारी,कतरास कॉलेज उपाध्यक्ष अमीषा माथुर, मीडिया प्रभारी गोपाल केवट, एसएफएस प्रमुख रोहित राज दे, जीवविज्ञान विभाग संयोजक सिंटू मुखर्जी, कार्यकारिणी सदस्य अनिकेत गुप्ता व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।