झारखंड : झारखंड में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से ठीक पहले हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से प्रदेश की कमान अपने हाथों में संभाल ली है.

सत्ताधारी इंडिया ब्लॉक का दावा है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन एक बार फिर से बीजेपी गठबंधन को हराएगा और सरकार बनाएगा. वहीं बीजेपी भी इस बार हेमंत सोरेन को सत्ता उतारने की दावा कर रही है.

इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बड़ा ऐलान कर दिया है. AIMIM ने झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने इसकी घोषणा की है. बोकारो में आयोजित में कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह में मोहम्मद शाकिर ने प्रदेश की 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही.