दिनांक 12/11/24 को धनबाद नगर निगम के सौजन्य से एस. एस.एल.एन. टी. महिला महाविद्यालय के सभी शिक्षिकाएँ, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी प्राचार्या डॉ. शर्मिला रानी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली की शुरुआत नगरनिगम के आयुक्त माननीय रविराज शर्मा जी ने हरी झंडी दिखला कर किया।बड़ी संख्या में डिग्री कॉलेज,बी. एड.विभाग, एन. सी. सी. कैडेट्स,एम. ए. शिक्षा विभाग के छात्राओं ने विभिन्न प्लाकार्ड और बैनर के साथ रैली में शिरकत किया।

रैली एस. एस.एल.एन. टी. महिला महाविद्यालय से शुरू होकर सिटी सेन्टर तक गई और ‘मिश्रित भवन’ के कैंपस में सभी ने वोट देने की शपथ लिया।

नगरनिगम की तरफ से सभी को जलपान कराया गया। रैली में प्रो. इन्चार्ज 2डॉ सुमिता तिवारी, बरसर डॉ शोभा सरिता, परीक्षा नियंत्रक1 डॉ. कविता धीरे, परीक्षा नियंत्रक2 डॉ सुनीता हेम्ब्रम तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी रैली की सफलता के लिये सबों के प्रति आभार व्यक्त किया।