धनबाद/झारखण्ड : दिनांक23/04/24 एवं 24/04/24 को एस. एस. एल.एन. टी. महिला महाविद्यालय के लक्ष्मी नारायण सभागार में छात्राओं के वोटर आइ डी कार्ड बनाने के लिए महाविद्यालय में कैम्प लगाने के लिए प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी के आग्रह करने के बाद वरीय पदाधिकारी श्री रवि राज शर्मा, धनबाद नगर निगम के सौजन्य से कैम्प लगाया गया।

इस कैम्प में 60 -70 छात्राओं ने मतदाता सूची में नाम अंकित करवाने के लिए अपने नाम दिए।

प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रो इंचार्ज I प्रो बिमल मिंज उपस्थित थे