धनबाद : एस.एस.एल.एन.टी महिला कॉलेज धनबाद में आज दिनांक 19.7.2024 को प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों से पचपन छात्राओं ने भाग लिया ।

बीस छात्राओं का चयन foxconn ,बंगलौर एवं बीस छात्राओं का चयन wistron बंगलौर के लिए किया गया। कल इन छात्राओं के पैरेंट्स मीटिंग के बाद ही ऑफर लेटर दिया जाएगा।

मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज वन- प्रो विमल मिंज, डॉ मीता मालखंडी, प्रो बिनीता सोरेन,डॉ धीरज कुमार मिश्रा की उपस्थिति सराहनीय रही।