धनबाद : – एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के एनएसएस इकाई-2 के द्वारा एंटी रैगिंग दिवस के अवसर पर एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया था।

इस नाटक के माध्यम से छात्राओं को बताया गया कि रैगिंग एक अपराध है और इसके लिए कानून के ओर से कठोर सजा का प्रावधान है।

किसी भी छात्र-छात्रा को चोट पहुंचाने, नशा, कष्ट पहुंचाने या किसी काम को करने के लिए मजबूर करना, धमकाना, जबरदस्ती गाने को कहना या नाचने पर मजबूर करना इत्यादि रैगिंग की श्रेणी में आता है।

बीएड की छात्राओं ने इस नुक्कड़ नाटक में योगदान दिया। एनएसएस इकाई की समन्वयक ने बताया कि अगर छात्राएं रैगिंग की शिकार होती हैं तो वे अपने महाविद्यालय के एंटी रैगिंग सेल में रैगिंग करने वाली छात्राओं के खिलाफ अपना शिकायत दर्ज कर सकती हैं।

नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाली छात्राओं के नाम हैं –

अनुषा सिन्हा
ऋषि रंजना
संगीता कुमारी
गरिमा श्रीवास्तव
सुनिधि कुमारी
रश्मि कुमारी
आकांक्षा कुमारी
खुशबू कुमारी