एयरटेल ने देश के पहले एआई-ड्रिवेन नेटवर्क-बेस्ड स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन पेश किया है जिससे रियल टाइम में स्पैम कॉल और एसएमएस के बारे में यूजर्स को अलर्ट मिल जाएगा.
भारती एयरटेल ने स्पैम की बढ़ती समस्या को दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत का पहला एआई-ड्रिवेन, नेटवर्क-बेस्ड स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन पेश किया है.
इसे एयरटेल के सभी यूजर्स के लिए ऑटोमैटेकली एक्टिवेट कर दिया जाएगा. यह सॉल्यूशन बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए या सर्विस रिक्वेस्ट के रियल टाइम में स्पैम कॉल और एसएमएस के बारे में ग्राहकों को अलर्ट कर टेलीकॉम इनोवेशन का एक नया मानक स्थापित करता है.
एडवांस एआई की मदद से बढ़ते खतरे को दूर करना
स्पैम कॉल और मैसेज भारत में एक पुरानी समस्या रही है, जिससे रोजाना लाखों मोबाइल यूजर प्रभावित होते हैं. एक हालिया इंडस्ट्री डेटा के अनुसार, स्पैम कॉल और एसएमएस से प्रभावित होने के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष देशों में से एक है, जिससे काफी दिक्कतें आती हैं और प्राइवेसी से जुड़े खतरे पैदा होते हैं.