भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में धमाकेदार तरीके से वापसी देखने को मिली है।

पंत पिछले 2 सालों में टेस्ट क्रिकेट मुकाबला नहीं खेले थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में वापसी के साथ पंत के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली।

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का साल 2022 दिसंबर महीने में कार से एक्सीडेंट होने के बाद उन्हें मैदान पर वापसी करने में काफी लंबा समय लग गया।

पंत इस साल खेले गए आईपीएल के साथ मैदान पर वापसी करने के बाद फिर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। वहीं लगभग 2 साल के समय के बाद ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेलते हुए इस फॉर्मेट में भी वापसी कर ली।

पंत ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के साथ चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी में धमाकेदार अंदाज में शतकीय पारी खेली और सभी को अपने कमबैक का एहसास भी कराया।

वहीं अब आईसीसी की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ऋषभ पंत ने टॉप-10 में भी अपनी वापसी की है।