धनबाद/झारखण्ड : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र के बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा में त्रुटि रहित चुनाव संपन्न करने के लिए दोनों विधानसभा के एआरओ व एईआरओ के साथ बैठक की।
उपायुक्त ने दोनों एआरओ को विधानसभावार ईवीएम को अलग करने, समय पर ईवीएम की कमिश्निंग करने, ए.एस.डी. वोटर, वल्नेरेबल बूथ सहित अन्य की जांच करने, पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण देने, ईवीएम पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग लेने का निर्देश दिया।
साथ ही चुनाव के दिन समय पर मॉक पोल करने, मॉक पोल संपन्न होने के बाद की प्रक्रिया का आयोग के निर्देशानुसार अक्षरशः पालन करने, मॉक पोल सर्टिफिकेट पर प्रीसाइडिंग ऑफिसर, माइक्रो ऑब्जर्वर तथा उम्मीदवार या उम्मीदवार के अधिकृत एजेंट का हस्ताक्षर अवश्य रूप से लेने, चुनाव संपन्न होने के बाद रूट प्लान के अनुसार व आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम को स्ट्रांग रूम में पहुंचाने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, डीआरडीए निदेशक श्री राजीव रंजन, डीसीएलआर श्री संतोष गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, बोकारो के एआरओ श्री ओम प्रकाश गुप्ता, चंदनकियारी के एआरओ श्री प्रभात दत्ता, एईआरओ श्री प्रदीप कुमार, श्रीमती सत्यबाला सिन्हा, श्री दिवाकर दुबे, श्री राजीव कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।