निरसा/ झारखण्ड: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शनिवार को निरसा प्रखंड का भ्रमण करने के दौरान रानी तालाब का भी निरीक्षण किया।

लगभग 40 एकड़ क्षेत्रफल में फैले रानी तालाब में जेसीबी मशीन से गाद की साफ सफाई चल रही है। उपायुक्त ने तालाब की मापी कराकर पूरे तालाब की अच्छे से सफाई करने, पानी के स्त्रोत की सावधानीपूर्वक और समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड से निरसा के देवियाना पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र का जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया। उन्होंने संवेदक को शौचालय और पानी की सुचारू व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

इसके बाद उपायुक्त ने निरसा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पीछे निर्मित क्वार्टरों का निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए उन्होंने आईआईटी आईएसएम में निर्माण के कुछ अंश की जांच कराने और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

भ्रमण की अगली कड़ी में उपायुक्त ने बेलकूपा पंचायत में बिरसा हरित ग्राम योजना एवं बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने योजना के लाभुक गोपाल गोराई से कृषि एवं लिफ्ट इरीगेशन के संबंधित जानकारी प्राप्त की।

इसके बाद उपायुक्त ने बेलकूपा के झिरका पंचायत में जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, ई-पॉस मशीन, एक्सेप्शन रजिस्टर, मार्च महीने का वितरण, ऑफलाइन स्टॉक रजिस्टर तथा ई-केवाईसी की जांच की। स्टॉक रजिस्टर में अनियमितता मिलने पर उन्होंने पीडीएस डीलर एवं मार्केटिंग ऑफिसर को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही पीडीएस डीलर मंटु मंडल को सभी रिकॉर्ड को सुचारू रूप से रखने व शत प्रतिशत कार्डधारक का ई-केवाईसी पूरा करने का निर्देश दिया।

भ्रमण के अंतिम चरण में उपायुक्त में बेलकुपा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

उन्होंने लाभुकों को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने, मुखिया को जरूरतमंदों का आवास स्वीकृत करने, प्रखंड समन्वयक को मैनडेज का भुगतान करने, द्वितीय एवं तृतीय किस्त देने के बाद लगातार काम की निगरानी कर समय पर प्लास्टर कराने, खिड़की – दरवाजे लगवाने एवं जियो टैग कर योजना को पूरा करने का निर्देश दिया।

मौके पर निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री इंद्रलाल ओहदार, डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला समन्वयक श्री सुशांत कुमार, प्रखंड समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *