लोयाबाद/धनबाद:लोयाबाद रंगो का त्यौहार होली व ईद को लेकर बुधवार को लोयाबाद थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक हुई।

थाना प्रभारी एएसआई हीरालाल दास की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए।

बैठक मे दोनों त्योहार शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर समिति के सदस्यों ने विभिन्न समस्या व सुझाव के साथ खासकर शराब पर विशेष कार्रवायी करने का अनुरोध किया।

कहा गया कि होली में शराब विवाद व हंगामा का कारण बनता है।

इस बैठक में प्रभारी ने कहा कि होली के बहाने हुडदंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

इस बैठक में मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद जयप्रकाश पांडेय लोयाबाद सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव विजेन्द्र पासवान मनोज मुखिया चेम्बर के सचिव सुनील पांडेय रवि चौबे अवधेश सिंह बीएन पांडेय राजेन्द्र पासवान मो० आजाद एसएस प्रसाद मनोज वर्णवाल गोला अंसारी विरेन्द्र शर्मा एएसआई सिंधु कुमारी प्रताप उरांव आदि शामिल थे।