झारखण्ड /धनबाद: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन इस्कॉन धनबाद मेडिटेशन सेंटर जगजीवन नगर में बीसीसीएल के कर्मचारी, धनबाद के युवा, आईएसएम धनबाद एवं बीआईटी सिंदरी कॉलेज के कुल 60 लोगो ने एक साथ योग किया।
साथ में ही सब ने प्रण लिया की वो अपने दैनिक जीवन में रोजाना योग करेगें तथा बाकी लोगो को भी प्रेरित करेंगे ताकि सब लोग योग करके अपने स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाए तथा हमेशा तंदरुस्त रहे। सभी ने सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, प्राणायाम, ॐ उच्चारण एवं और भी अनेक आसन किए।
इस्कॉन धनबाद मेडिटेशन सेंटर जगजीवन नगर में योग तथा अध्यात्म की शिक्षा दी जाती है, ताकि समाज में सब लोग मानसिक एवं शारीरिक रूप से खुश रहे।