ऐसा AirPods जिसमें इन-बिल्ट इंफ्रारेड (IR) कैमरा होगा। ये कैमरा वातावरण का पता लगाने, हावभाव (gestures) को समझने और हाथ की हरकतों को पहचानने में सक्षम होगा। इससे यूजर को इन-एयर जेस्चर कंट्रोल का अनुभव मिलेगा यानी बिना छुए ही AirPods को कंट्रोल किया जा सकेगा।
Apple फिलहाल अपने AirPods लाइनअप में कोई बड़ा अपग्रेड करने के मूड में नहीं है। विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, कंपनी अब 2026 तक AirPods में कोई ‘महत्वपूर्ण’ बदलाव नहीं लाएगी, हालांकि, 2024 में लॉन्च हुए AirPods 4 में पहली बार बेस मॉडल में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर जोड़ा गया था, लेकिन इस साल ऐसा कोई बड़ा नया फीचर देखने को नहीं मिलेगा।
क्या आ सकता है नया?
Apple अगले साल यानी 2026 में एक नया प्रोडक्ट लाने की तैयारी में है। ऐसा AirPods जिसमें इन-बिल्ट इंफ्रारेड (IR) कैमरा होगा। ये कैमरा वातावरण का पता लगाने, हावभाव (gestures) को समझने और हाथ की हरकतों को पहचानने में सक्षम होगा। इससे यूजर को इन-एयर जेस्चर कंट्रोल का अनुभव मिलेगा यानी बिना छुए ही AirPods को कंट्रोल किया जा सकेगा।
इससे पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि Apple कैमरा युक्त AirPods और Apple Watch पर काम कर रहा है, जो स्मार्ट ग्लासेज जैसे फंक्शन देंगे। Apple के हाई-एंड हेडफोन AirPods Max को लेकर भी अपडेट है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक हल्का वर्जन तैयार कर रही है, जिसे 2027 तक मास प्रोडक्शन में लाया जा सकता है।