भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले भी दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच खेला गया था। तब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मौजूदा भारतीय टीम की स्क्वाड में चार प्लेयर्स ऐसे हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। 

शिवम दुबे का सेमीफाइनल में खेलना लगभग तय

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ये चारों प्लेयर्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड हिस्सा हैं। सिराज को शुरुआती मैचों में चांस मिला था, लेकिन उसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। उनकी जगह कुलदीप यादव को चांस दिया गया।