धनबाद/झारखण्ड : दिनांक 14.04.2024 और 21.04.2024 को आसनसोल मंडल के सीतारामपुर- झाझा मेन लाइन सेक्शन में मधुपुर- मथुरापुर के बीच ब्रिज नंबर 623 के गर्डर प्रतिस्थापन कार्य हेतु पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा जिस कारण निम्नलिखित ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन एवं आंशिक समापन किया जाएगा –

  1. दिनांक 12.04.24 एवं 19.04.24 को वास्को डि गामा स्टेशन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17321 वास्को डि गामा- जसीडीह एक्सप्रेस का आंशिक समापन मधुपुर स्टेशन पर किया जाएगा I यह गाड़ी मधुपुर और जसीडीह के बीच रद्द रहेगी I
  2. दिनांक 14.04.24 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस, जमालपुर- रामपुरहाट- सेंथिया- अंडाल- आसनसोल- प्रधानखूंटा- धनबाद होते हुए हैदराबाद को जाएगी I
  3. दिनांक 14.04.24 एवं 21.04.24 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13331 धनबाद- पटना एक्सप्रेस का एवं पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13332 पटना- धनबाद एक्सप्रेस का , गया के रास्ते परिचालन किया जाएगा I