नई दिल्ली: बारिश का मौसम शुरू होते ही फलों और सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं. पिछले महीने से आलू, प्याज के दाम बढ़े. अब टमाटर अपने तेवर दिखाने लगा है. टमाटर के दाम 58 फीसदी तक बढ़ चुके हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में एक किलो टमाटर की कीमत 100 रुपया पार हो चुकी है.

महानगरों में एक किलो टमाटर की कीमत 2 लीटर पेट्रोल के दाम के बराबर हो रही है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बीते साल की तरह ही इस बार भी टमाटर 200 रुपये के पार पहुंच सकता है.

रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमतों की बात करें, तो इसमें 158 फीसदी का उछाल आया है. अगर कीमतों में ऐसे ही उछाल रहा, तो जल्द ही एक किलो टमाटर 200 रुपये में मिलने लगेगा. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में टमाटर 120 रुपये किलो, कोलकाता में 152 रुपये किलो, मुंबई में 108 रुपये किलो और चेन्नई में टमाटर 117 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.