आरओ द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया संग विधानसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों को साझा किया गया।

59 तोरपा एवं 60 खूँटी के आरओ द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया संग विधानसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों को साझा किया गया। दोनों विधानसभा क्षेत्र के आरओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार आज संध्या 5 बजे से चुनाव प्रचार पुरी तरह से बंद हो गया है।

अब किसी भी प्रकार की प्रचार वाहन, रैली आदि की अनुमति नही होगी। केवल डोर टू डोर कैम्पेन किया जा सकेगा।

समाहरणालय के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में 59 तोरपा विधानसभा क्षेत्र के आरओ परमेश्वर मुण्डा ने बताया कि तोरपा विधानसभा क्षेत्र में 1,99,272 कुल मतदाता है,  जिनमें 97,177 पुरुष एवं 1,02,095 महिला मतदाता है। युवा मतदाता 10,591 है, वृद्ध मतदाता 1548 है, दिव्यांग मतदाता 2511 है, दृष्टिहीन मतदाता 275 है।

कुल मतदान केंद्र की संख्या 252 है। वहीं 131 मतदान केन्द्रों पर दृष्टिहीन मतदाता मतदान करेंगे जिसे देखते हुए निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार ब्रेल लिपि में बैलट पेपर तैयार किया गया है।

मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केदो पर वेबकास्टिंग के तहत लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, तोरपा विधानसभा क्षेत्र में 10 शैडो बूथ है जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है, जिसे देखते हुए इन बूथों पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। सभी मतदान केदो पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं सीएपीएफ, डीएपी होमगार्ड के जवान सक्रियता से तैनात रहेंगे।

तोरपा विधानसभा क्षेत्र में कुल 36 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें तोरपा में 15, कर्रा में 11 एवं रनिया में 10 महिला मतदान केंद्र बनाए गए है। पर्दा नसीम बूथों की संख्या 9 है।

मतदान के दिन 35 सेक्टर पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी सक्रिय भूमिका में रहेंगे। आगे बताया गया कि तोरपा प्रखंड में एक यूनिक मतदान केंद्र भी बनाया जा रहा है। तोरपा विधानसभा क्षेत्र में 15 ऐसे मतदान केंद्र है जिनका समय सुबह 7:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक रहेगा, शेष सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह 7:00 से संध्या 5:00 तक मतदान होगा।

पोलिंग पार्टी डिस्पैच को लेकर उन्होंने बताया कि बिरसा कॉलेज में बने डिस्पैच सेंटर से विभिन्न मतदान केदो के लिए ईवीएम वीवीपैट एवं अन्य सामग्री मतदान कर्मी एवं सुरक्षा बलों के साथ सुबह 5 बजे से रवाना करने की प्रक्रिया की जाएगी।

60 खूंटी विधानसभा क्षेत्र की आरओ दीपेश कुमारी द्वारा बताया गया कि खूँटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,25,809 मतदाता है, जिनमें 1,08,976 पुरुष मतदाता एवं 1,16,836 महिला मतदाता है,  1 ट्रांसजेंडर मतदाता, 3224 दिव्यांग मतदाता एवं 1284 वृद्ध मतदाता है। खूंटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 297 मतदान केंद्र है।

सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, सीएपीएफ, डीएपी, होमगार्ड के जवान की तैनाती की गई। 23 माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है सभी बूथों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से पैनी नजर रखी जाएगी, पांच शैडो बूथ पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी।

खूंटी विधानसभा में केवल एक बूथ संख्या 258 लिलिपोटो में मतदान का समय सुबह 7:00 से संध्या 4:00 तक रहेगा शेष सभी बूथ पर मतदान का समय सुबह 7:00 से संध्या 5:00 तक रहेगा। सभी मतदान कर्मियों को एवं के साथ बिरसा कॉलेज में बने डिस्पैच सेंटर से 12 नवम्बर यानी कल सुबह 5:00 से अपने गंतव्य मतदान केंद्र के लिए रवाना करने की प्रक्रिया की जाएगी।