धनबाद : आयुष फाउंडेशन धनबाद निः शुल्क चला रही “सुई धागा” सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की विद्यार्थियों एवं गणमान्य सदस्यों के साथ, न्यू कॉलोनी स्थित अपने ऑफिस में आज रंग पंचमी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में करीब 60 लोग उपस्थित थे। सभी ने गुलाल से जम कर होली खेली, साथ ठंडाई , समोसे , जलेबी आदि का लुफ़्त उठाया।
सचिव अर्पिता अग्रवाल ने कहा संस्था अपनी सामाजिक दायित्वों का निर्वाह तो करती ही है साथ अपने पर्वों को भी धूम धाम से मानती हैं। सचिव अर्पिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष गणेश शर्मा, कोषाध्यक्ष धीरज गुप्ता, संयोजिका रूबी मंडल , गीता दास , हीना दास, शामली पांडे , लोपा मुद्रा, सह “सूई धागा” सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की समस्त स्टूडेंट्स।।