भारत/आयरलैंड : ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने एक और मुकाबला अपने नाम कर लिया है। आज खेले गए भारत बनाम आयरलैंड मैच को भारत ने शानदार तरीके से 2-0 से जीत लिया है।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अब क्वार्टर फाइनल के काफी करीब पहुंच गई है। खास बात ये भी है कि भारत अब अंक तालिका यानी प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम से भी आगे निकलकर टेबल टॉपर हो गया है।
लेकिन आने वाले वक्त में इन्हीं दो टीमों से मुकाबला होगा, जो काफी तगड़ा होने वाला है।