आमिर खान की फिल्म ‘मेला’ को रिलीज हुए 25 साल हो गए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और ट्विंकल खन्ना की फिल्म ‘मेला’ आज ही के दिन साल 2000 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इस वर्ष फिल्म अपने रिलीज की सिल्वर जुबली मना रही है। इस फिल्म में आमिर के साथ उनके भाई फैजल खान ने फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था, लेकिन यह फिल्म उनकी आखिरी फिल्म बन गई।
इसी फिल्म को करने के बाद ट्विंकल खन्ना ने भी अभिनय की दुनिया को छोड़ दिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही सफल नहीं हो पाई हो, लेकिन इसने अपने अंदर कई सारे किस्से समेटे हैं। आइए जानते हैं ‘मेला’ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों को
भाई ने आमिर पर लगाया फिल्म फ्लॉप होने का आरोप
कहा जाता है कि इस फिल्म में आमिर खान डबल रोल करने वाले थे। हालांकि, बाद में चीजें बदली और आमिर के साथ फिल्म में उनके भाई फैजल खान को कास्ट किया गया। 16 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘मेला’ में आमिर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में भी आमिर के भाई ने उनके भाई का ही किरदार निभाया है।
आमिर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.04 करोड़ की कमाई भारत में की थी। कहा जाता है कि फिल्म को फ्लॉप कराने का आरोप उनके भाई फैजल ने आमिर खान पर लगाया था। फैजल ने यह भी दावा किया था कि आमिर खान ने उन्हें मानसिक रूप से बीमार साबित करने की कोशिश की थी।