दिल्ली : दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं और इन सभी सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इंडिया गठबंधन से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान मंगलवार को सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सहीराम दक्षिणी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं।
सहीराम अपने पैतृक गांव तेहखंड से नामांकन के लिए सुबह 9.30 बजे निकलेंगे। सबसे पहले वह गांव के मंदिर में जांएगे। इसके बाद तेहखंड से कालकाजी, रविदास मार्ग होते हुए महरौली से बदरपुर तक 8 किमी की बाइक-कार जुलूस निकाला जाएगा।
इस दौरान रास्ते में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायक और पार्षद अपने कार्यकर्ताओं के साथ सहीराम के साथ जाएंगे।