देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जनवरी महीने में बढ़कर 4.6 फीसदी पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.2 फीसदी और दिसंबर, 2024 में 4.8 फीसदी रही थी।
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी में कोयला उत्पादन 4.6 फीसदी, इस्पात 3.7 फीसदी और बिजली उत्पादन 1.3 फीसदी बढ़ा। पिछले साल की समान अवधि में इन उद्योगों में क्रमशः 10.6 फीसदी, 9.2 फीसदी और 5.7 फीसदी की वृद्धि हुई थी। हालांकि, फाइनरी उत्पाद, उर्वरक और सीमेंट का उत्पादन बढ़कर क्रमश: 8.3 फीसदी, तीन फीसदी और 14.5 फीसदी पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4.4 फीसदी रही। 2023-24 की समान अवधि में इन उद्योगों की वृद्धि दर 7.8 फीसदी रही थी। आठ प्रमुख उद्योगों का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 40.27 फीसदी योगदान है।
61,000 करोड़ रुपये तक घट सकता है अमेरिका को निर्यात
डोनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ लागू करने पर 2025-26 में अमेरिका को भारत का निर्यात 2 से 7 अरब डॉलर (61,000 करोड़ रुपये) तक घट सकता है। इंडिया रेटिंग ने कहा, अप्रैल से दिसंबर के बीच भारत का निर्यात अमेरिका को 5.57 फीसदी बढ़कर 59.93 अरब डॉलर रहा है। दूसरी ओर, आयात 1.91 फीसदी बढ़कर 33.4 अरब डॉलर रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका 2021-22 तक भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार रहा है। भारत के कुल माल निर्यात में इसका योगदान लगभग 18 फीसदी, आयात में 6 फीसदी से अधिक और द्विपक्षीय व्यापार में लगभग 11 फीसदी रहा है।