नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान होगा। मुंबई में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा टीम की घोषणा करेंगे। जसप्रीत बुमराह की वापसी पर सभी की नजरें होंगी। वहीं, विकेटकीपर्स में पंत, राहुल और सैमसन में से किसे चुना जाएगा, इस पर भी ध्यान रहेगा।

India Champions Trophy Squad Live : कौन होगा उपकप्तान?

रोहित शर्मा तो कप्तान होंगे, लेकिन उप-कप्तान की भूमिका कौन निभाएगा, इसका पता नहीं चल सका है। जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में अपना कौशल दिखाया है, लेकिन क्या उनकी चोट की चिंता को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी वही जिम्मेदारी दी जाएगी? शुभमन गिल 2024 में श्रीलंका दौरे के लिए उप-कप्तान थे, जबकि इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान नामित किए जाने के बाद अक्षर पटेल भी रेस में हैं। हालांकि, हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में नहीं हैं। गंभीर के नेतृत्व में पांड्या के उपकप्तान बनने की संभावना कम ही लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *