रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा हेतु सामान्य प्रेक्षक 22- बड़कागांव श्री वी सरवना, पुलिस प्रेक्षक 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र श्री देवब्रत दस एवं व्यय प्रेक्षक, 22 बड़कागांव श्री सुमेंदु कुमार दास एवं 23रामगढ़ व्यय प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र श्री पीयूष शुक्ला की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित टाउन हॉल में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री चंदन कुमार AC- 22 बड़कागांव  एवं AC -23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने का उद्देश्य की जा रही कार्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी इस दौरान उन्होंने 22- बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 23- रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्ति सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के संबंध में किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से किए गए तैयारी की विस्तार पूर्वक जानकारी दिए वहीं उन्होंने अंतरराज्य चेक नाका एवं जिले में बनाए गए चेक नाका के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं निर्वाचन के दृष्टिकोण से जिले में आने जाने वाहनों की बनाए गए चेक नाका में किए जा रहे चेकिंग के संबंध में भी जानकारी दी गई वहीं उन्होंने निर्वाचन के दौरान सेक्टर पुलिस पदाधिकारियो द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी गई।

बैठक के दौरान निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव श्रीमती दीप्ति प्रियंका कुजूर ने बड़कागांव एवं केरेडारी अंतर्गत आने वाले बूथों के संबंध में जानकारी दी।

बैठक के दौरान प्रेक्षकों द्वारा बारी-बारी से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करने के उद्देश्य से बैठक में उपस्थित 22- बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 23- रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को निर्वाचन के दौरान किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई इस दौरान प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की दुविधाओं को भी दूर किया गया।

बैठक के दौरान प्रेक्षकों द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2024 में चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने कार्यों का सही से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान मुख्य रूप से उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर सहित जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।