रामगढ़: सोमवार को छतरमांडू स्थित समाहरणालय ब्लॉक सभा कक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिले के सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाएं, नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी, वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों के साथ स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,रामगढ़ श्रीमती इंदु प्रभा खलखो की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री रविंद्र कुमार गुप्ता ने बैठक में उपस्थित सभी को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता प्रतिशत वृद्धि हेतु चलाई जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए इस दौरान उन्होंने नए वोटरों व 80 प्लस के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी के द्वारा सभी सीडीपीओ व बैठक में उपस्थित सभी नोडल पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता प्रतिशत में वृद्धि हेतु मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर चर्चा किया  गया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर अपने-अपने क्षत्रों में 18 वर्ष या उससे अधिक के मतदाताओं को मतदान करने को लेकर प्रेरित करने का कार्य करेंगे।

बैठक के दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी ने सभी सीडीपीओ व वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों को मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु तैयारी करने का निर्देश दिया गया ।