पृथ्वीराज सुकुमारन जल्द ही ‘एल 2- एम्पुराना’ नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन भी उन्होंने किया है। आइए जानते हैं कि किन-किन हिंदी फिल्मों में वह अभिनय का जादू बिखेर चुके हैं।
पृथ्वीराज सुकुमारन एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने साउथ सिनेमा के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी अपनी अभिनय से परचम लहराया है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक स्थापित नाम होने के अलावा, उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है।
उनकी आने वाली फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ को लेकर फैंस में जबर्दस्त उत्साह है। फिल्म में अभिनय के साथ उन्होंने इसका निर्देशन भी किया है। फिल्म पर लगातार हो रही चर्चाओं के बीच आइए उनकी कुछ उन फिल्मों पर नजर डालते हैं, जिनमें उनकी बहुमुखी प्रतिभा साफ झलकती है।
अय्या
फिल्म ‘अय्या’ पृथ्वीराज की पहली हिंदी फिल्म थी। इस फिल्म में उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ स्क्रीन साझा किया था। फिल्म में पृथ्वीराज ने तमिल कलाकार सूर्या अय्यर का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी अदाकारी अच्छी थी। फिर भी यह फिल्म टिकट खिड़की पर सफल नहीं हो सकी थी।
औरंगजेब
फिल्म ‘औरंगजेब’ में पृथ्वीराज ने एक बार फिर अपनी गहराई भरी अभिनय शैली से सबको प्रभावित किया था। इस क्राइम ड्रामा फिल्म में उन्होंने एसीपी आर्य फोगाट नाम के शख्स का किरदार निभाया था। पुलिस अधिकारी के रोल में वह खूब जंचे थे। कई बड़े सितारों से सजी इस फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी।
नाम शबाना
पृथ्वीराज की फिल्म ‘नाम शबाना’ साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने अपनी अदाकारी से एक बार दर्शकों को प्रभावित किया था। यह फिल्म ‘बेबी’ का प्रीक्वल थी, जिसमें तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में थीं। पृथ्वीराज ने फिल्म में खूंखार खलनायक की भूमिका निभाई थी। उनका किरदार छोटा, लेकिन प्रभावशाली था।
बड़े मियां छोटे मियां
साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में पृथ्वीराज भी अहम भूमिका में दिखे थे। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर इस एक्शन फिल्म में उन्होंने कबीर नाम के शख्स का किरदार निभाया। इस फिल्म में भी उनका किरदार नकारात्मक था। उनकी गहरी आवाज, दमदार डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन पर आत्मविश्वास की वजह से दर्शकों ने उनकी भूमिका की खूब तारीफ की थी।