अमेरिका : अमेरिका में 2021 हुई हिंसा के बाद मेटा ने ट्रम्प के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था।
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर लगे बैन को हटा दिया है। मेटा ने कहा कि ट्रम्प राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।
ऐसे में उन्हें भी प्रचार करने के लिए सभी की तरह बराबरी का मौका मिलना चाहिए। अन्य उम्मीदवार भी मेटा के प्लेटफॉर्म्स- फेसबुक इंस्टाग्राम का इस्तेमाल चुनाव के लिए कर रहे हैं। ठीक इसी तरह ट्रम्प को भी इन प्लेटफॉर्म्स को यूज करने का अधिकार है।
दरअसल, अमेरिका में 2021 एक हिंसा हुई थी और उसके बाद मेटा ने ट्रम्प के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था।