नई दिल्‍ली : अमेरिका ने इस साल करीब 28 भारतीय छात्रों को वापस भारत भेजा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के हवाले से कहा कि सरकार भारतीय छात्रों की सुरक्षा के संबंध में अमेरिका के अधिकारियों के समक्ष नियमित रूप से अपनी चिंता व्यक्त करती है.

सरकार ने अमेरिकी सरकार से वैध छात्र वीजा रखने वाले भारतीय छात्रों के प्रवेश के संबंध में निष्पक्षता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. 

मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 2023 में 28 भारतीय छात्रों को अमेरिका से वापस भारत भेजा गया. 

इसके साथ ही मंत्री ने कनाडा से वापस भेजे जाने वाले छात्रों सहित कुछ भारतीय नागरिकों के सामने आने वाले मुद्दों को लेकर भी अपनी बात रखी