ओडिशा : अमित शाह का बड़ा वार, बोले- पाकिस्तान से डरती है कांग्रेस, PoK पर नहीं कर सकती बात शाह ने कहा कि 6 चरणों के मतदान समाप्त हो चुके हैं, मेरे पास पांच चरणों तक की रिपोर्ट है। इन पांच चरणों के मतदान में श्री नरेन्द्र मोदी जी 310 सीटें जीत चुके हैं। छठे-सातवें में 400 पार कराना है, इसके साथ-साथ ओडिशा में भी भाजपा सरकार बनानी है।

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बारे में बात करने से बचती है क्योंकि वे (पार्टी नेता) पाकिस्तान से डरते हैं।

ओडिशा के जाजपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ”कांग्रेस पार्टी कहती है कि ‘पाकिस्तान के पास परमाणु बम है।

पीओके के बारे में मत बोलो।’ नवीन बाबू (ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक), राहुल बाबा (कांग्रेस नेता राहुल गांधी), मेरी बात सुनो क्योंकि मैं महाप्रभु की भूमि से यह कह रहा हूं- पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे।”