रांची: Holi 2024 Special Train: होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची रेलवे स्टेशन से चार होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. रांची रेल डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि मंत्रालय ने रांची-जयनगर-रांची, रांची-गोरखपुर-रांची, रांची-कटिहार- रांची और रांची-पूर्णिया-रांची होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेन का टाइम शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

रांची से जयनगर के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन (08838) 23 मार्च को रात 11 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी, जो अगले दिन 24 मार्च को 4.30 बजे शाम जयनगर पहुंचेगी. वापसी में यही ट्रेन (08839) जयनगर से 24 मार्च को रात 11 बजकर 50 मिनट पर खुलकर 25 मार्च को शाम 4.45 मिनट पर रांची पहुंचेगी. इन ट्रेनों में एसएलआरडी के दो कोच एवं द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 22 कोच होंगे.

इसी तरह रांची से गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन (08821) 22 मार्च को रात 9.45 बजे पर खुलेगी. यह 23 मार्च को शाम 5 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या (08822) 24 मार्च को गोरखपुर से शाम 5 बजे खुलकर अगले रोज रात 9.25 बजे रांची पहुंचेगी. इन ट्रेनों में जनरेटर यान के दो कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर (इकोनॉमी) के 17 कोच होंगे.

तीसरी रांची-कटिहार होली स्पेशल ट्रेन (05761) 22 मार्च और 29 मार्च को चलेगी. रांची से रात 8 बजे रवाना होकर यह ट्रेन अगले दिन 11 बजे कटिहार पहुंचेगी. दूसरी तरफ कटिहार से रांची के लिए स्पेशल ट्रेन (05762) 21 एवं 28 मार्च को चलेगी. कटिहार से रात 10.30 बजे खुलने वाली ट्रेन अगले दिन दोपहर 2.45 मिनट पर रांची पहुंचेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *