यूजर्स जल्द ही म्यूजिक की बीट पर वीडियो को सिंक कर सकेंगे और अपने वीडियो को परफेक्ट बना सकेंगे। नए अपडेट के बाद यूजर्स किसी भी वीडियो में अपने फोन की गैलरी की किसी भी तस्वीर को स्टीकर्स के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए भी यूजर्स एआई स्टीकर्स बना सकेंगे।

यदि आप भी कंटेंट क्रिएटर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। यूट्यूब ने YouTube Shorts के लिए एक नया वीडियो एडिटर रिलीज किया है जिसके इंटरफेस में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा YouTube Shorts के लिए कई सारे नए टूल भी जारी होंगे जिनमें एआई स्टीकर्स भी शामिल होंगे। 

यूजर्स जल्द ही म्यूजिक की बीट पर वीडियो को सिंक कर सकेंगे और अपने वीडियो को परफेक्ट बना सकेंगे। नए अपडेट के बाद यूजर्स किसी भी वीडियो में अपने फोन की गैलरी की किसी भी तस्वीर को स्टीकर्स के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए भी यूजर्स एआई स्टीकर्स बना सकेंगे।

YouTube Shorts वीडियो एडिटर के साथ बेहतर एडिटिंग और एडजस्टमेंट

YouTube जल्द ही अपने Shorts Video Editor को नए और एडवांस फीचर्स के साथ पेश करने जा रहा है। इस नए एडिटर में क्रिएटर्स को जूम करने, क्लिप्स को स्नैप करने, री-अरेंज करने और डिलीट करने की सुविधा मिलेगी, जिससे वीडियो एडिटिंग पहले से कहीं ज्यादा सटीक और आसान हो जाएगी।

अब क्रिएटर्स वीडियो में टाइम के हिसाब से टेक्स्ट जोड़ सकेंगे, साथ ही एडिटर के अंदर ही म्यूजिक भी शामिल कर सकेंगे। अभी तक ऐसे एडिटिंग के लिए क्रिएटर्स को थर्ड पार्टी एप्स का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब इस नए फीचर-पैक्ड इन-एप एडिटर से उनकी निर्भरता कम हो सकती है।

एक और खास फीचर जो आने वाला है, वो है म्यूजिक बीट के साथ वीडियो क्लिप्स को सिंक करना। थर्ड पार्टी एप्स में ये सुविधा पहले से उपलब्ध थी, लेकिन अब YouTube Shorts खुद यह फीचर देगा। इसके तहत, एडिटर खुद ही क्रिएटर द्वारा चुने गए वीडियो क्लिप्स को म्यूजिक की बीट्स के साथ ऑटोमैटिकली सिंक्रोनाइज कर देगा।

स्टिकर्स का भी मिलेगा नया अनुभव

YouTube Shorts में अब दो तरह के स्टिकर्स जोड़ने का विकल्प मिलेगा। पहला है इमेज स्टिकर्स, जिन्हें क्रिएटर अपनी गैलरी से चुनकर एडिटर में जोड़ सकते हैं। दूसरा है AI स्टिकर्स, जिनके लिए यूजर कोई भी टेक्स्ट प्रॉम्प्ट टाइप करेंगे और एप उस आधार पर AI की मदद से स्टिकर जेनरेट कर देगा, जिन्हें वीडियो में उपयोग किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *