Apple की नवीनतम AI और मशीन लर्निंग सुविधाओं के लिए समर्थन मिलेगा। इसमें 128GB की स्टोरेज मिल सकती है। iPhone 16e में 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है। तो कुल मिलाकर कहा जाए तो iPhone SE 4 के साथ एपल एक बजट फ्रेंडली फोन को बाजार में पेश करने जा रहा है।
iPhone SE 4 को लेकर लगातार लीक्स रिपोर्ट सामने आ रही हैं। हर दिन iPhone SE 4 को लेकर नए-नए दावे किए जा रहे हैं। अब एक ताजा रिपोर्ट आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि iPhone SE 4 को नए नाम से लॉन्च किया जाएगा और यह नाम iPhone 16e होगा। iPhone SE 4 की लॉन्चिंग मार्च 2025 में हो सकती है।
ऐसा लग रहा है कि iPhone SE 4 या 16e अपने पहले वाले वर्जन के मुकाबले काफी अलग होगा। iPhone SE 4 के साथ नई डिजाइन और नई डिस्प्ले मिल सकती है। पिछले 4.7-इंच LCD के मुकाबले इसमें 6.06-इंच OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल देखने को मिल सकता है।