झारखंड/धनबाद : राजनीति अनुपमा सिंह ने किया वासेपुर का दौरा, मांगा आशीर्वाद धनबाद । इंडिया महागठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का तूफानी दौरा लगातार जारी है।
वे मतदाताओ से मिल कर अपने पक्ष में मतदान करने की पुरजोर अपील कर रही हैं। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी का काफिला मुस्लिम बहुल क्षेत्र वासेपुर पहुंचा जहां उन्होने कई लोगों से भेंट की।
इसी क्रम मे वे यहां गठबंधन समर्थित पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार अहमद के आवास पहुंची और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दैरान श्री अहमद ने प्रत्याशी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।
दोनो नेताओं के बीच चुनाव को लेकर काफी बातें हुई। इस दौरान समाजसेवी तनवीर आलम और उनकी पत्नी ईशरत परवीन ने अनुपमा सिंह को फूल माला पहना कर उनका अभिनंदन किया।
मौके पर राजद नेता मुमताज कुरैशी, निवर्तमान पार्षद निसार आलम, इकबाल खान, शादाब आलम, कांग्रेस नेता वसीम खान, तबरेज खान, प्रभात सुरोलिया समेत बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।