गूगल ने एंड्रॉयड 16 में Material 3 Expressive डिज़ाइन लैंग्वेज को पेश किया है, जिससे इंटरफेस ज्यादा डायनामिक और यूजर-फ्रेंडली लगेगा। मुख्य बदलावों में पहले से ज्यादा नेचुरल और स्मूद एनीमेशन, बेहतर टच रिस्पॉन्स के लिए, नए आइकन शेप्स और रिफ्रेश्ड टाइपफेस शामिल हैं।
गूगल ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि एंड्रॉयड 16 का स्थायी (स्टेबल) वर्जन जून 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यह एक बड़ा बदलाव है, क्योंकि अब तक एंड्रॉयड के नए स्टेबल वर्जन अक्सर अक्तूबर में लॉन्च होते थे, वह भी नए Pixel फोन्स के साथ, लेकिन इस बार जून में ही अपडेट मिलने की उम्मीद है यानी बीटा वर्जन का दौर अब खत्म होने के करीब है। अब बड़ा सवाल यह है कि सबसे पहले यह अपडेट किन फोन्स को मिलेगा?
सबसे पहले अपडेट किन Pixel फोन्स को मिलेगा?
- Pixel 6
- Pixel 6 Pro
- Pixel 6a
- Pixel 7
- Pixel 7 Pro
- Pixel 7a
- Pixel 8
- Pixel 8 Pro
- Pixel 8a
- Pixel Fold
- Pixel 9
- Pixel 9 Pro
- Pixel 9 Pro XL
- Pixel 9 Pro Fold
- Pixel 9a
Samsung Galaxy डिवाइसेज को कब मिलेगा एंड्रॉयड 16?
- Galaxy S25 Series (S25, S25 Plus, S25 Ultra, S25 Edge)
- Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6
- Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7- ये फोन्स जुलाई 2025 में One UI 8 (Android 16 आधारित) के साथ लॉन्च हो सकते हैं
- Galaxy S24 Series (S24, S24 Plus, S24 Ultra)- इन्हें Q4 2025 तक अपडेट मिलने की संभावना है
हालांकि, ये सभी टाइमलाइन सैमसंग के इंटरनल शेड्यूल पर निर्भर करेंगी और इसमें बदलाव भी हो सकता है।
एंड्रॉयड 16 में क्या नया मिलेगा?
गूगल ने एंड्रॉयड 16 में Material 3 Expressive डिजाइन लैंग्वेज को पेश किया है, जिससे इंटरफेस ज्यादा डायनामिक और यूज़र-फ्रेंडली लगेगा। जो नए बदलाव देखने को मिलेंगे उनमें पहले से ज्यादा नेचुरल और स्मूद एनीमेशन, बेहतर टच रिस्पॉन्स के लिए, नए आइकन शेप्स और रिफ्रेश्ड टाइपफेस, बैकग्राउंड ब्लर इफेक्ट्स जो फोकस और डेप्थ को बेहतर बनाएंगे, कलर थीम्स और होम स्क्रीन/क्विक सेटिंग्स लेआउट में सुधार और गूगल के कई एप्स का नया एक्सप्रेसिव लुक