Holi Special Train : होली पर्व को लेकर एकतरफा विशेष ट्रेनें चलाएगी रेलवे।

साहिबगंज : होली पर्व को देखते हुए 03135 सियालदह-पटना एकतरफा होली स्पेशल दानकुनी के रास्ते सियालदह से 23:55 बजे खुलेगी। 23 मार्च शनिवार की सुबह 10:00 बजे पटना पहुंचेगी. जो बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन में सामान्य व द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे। 03009 हावड़ा-दिल्ली एकतरफा होली स्पेशल दानकुनी के रास्ते हावड़ा से 08:35 बजे रवाना होगी और 24 मार्च रविवार को 09:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।

पूर्वी रेलवे ने चलाई सात होली विशेष ट्रेनों , सीट उपलब्ध

होली को लेकर पूर्वी रेलवे से चलने वाली विशेष ट्रेनें अभी भी अपनी सेवा जारी रख रही है। और इन ट्रेनों में बर्थ अभी भी उपलब्ध हैं। जहां 03133 सियालदह – गया स्पेशल, 03435 मालदा टाउन – आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल, 03549 आसनसोल – रक्सौल स्पेशल, 05763 आसनसोल – न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल, 09012 मालदा टाउन – वलसाड स्पेशल, 09014 मालदा टाउन – उधना स्पेशल ट्रेन में बर्थ उपलब्धता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *