सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्मों को दोबारा पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है। अब इस सूची में गदर के बाद सनी देओल की एक और फिल्म भी शामिल होने जा रही है।
हिंदी सिनेमा में साल 2025 में क्लासिक फिल्मों को फिर से रिलीज करने का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘सनम तेरी कसम’ की सफल री-रिलीज के बाद अब ‘अंदाज अपना अपना’ के निर्माता भी अपनी क्लासिक कॉमेडी फिल्म को अप्रैल में सिनेमाघरों में फिर से लाने की घोषणा कर चुके हैं। इसी कड़ी में अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘घातक’ भी बड़े पर्दे पर फिर से दस्तक देने जा रही है।
सनी देओल की एक और फिल्म होगी री-रिलीज
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने साझा किया कि ‘घातक’ को जब पहली बार साल 1996 में रिलीज किया गया था तो यह बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त हिट रही थी। आज भी फिल्म दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है। फिल्म के जबर्दस्त एक्शन, दिल छूने वाली कहानी और खासकर सनी देओल की दमदार एक्टिंग के लिए इसे हमेशा याद किया जाता है। गदर 2 (2023) की शानदार सफलता के बाद सनी देओल के पुराने काम को लेकर लोगों में उनके पिछले काम को देखने की एक नई रुचि जागी है। इसी वजह से फिल्म को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज करने का फैसला किया गया है।
कब आएगी ‘घातक’?
फिलहाल, फिल्म के निर्माता 28 फरवरी को इसकी रिलीज का लक्ष्य बना रहे हैं। हालांकि, यह तारीख बाद में चर्चा के बाद बदल भी सकती है। सूत्र ने यह भी जानकारी दी कि सनी देओल खुद इस री-रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित हैं और वह फिल्म के प्रचार में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने वाले हैं।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
‘घातक’ एक ऐसे युवक की कहानी है जो अपने बीमार पिता को इलाज के लिए बनारस से मुंबई लाता है। वहीं वह एक महिला से प्रेम करने लगता है। हालांकि, जिस कॉलोनी में वह रहता है, वहां एक गैंगस्टर का राज चलता है। इसी के बाद अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष शुरू होता है। सनी देओल के अभिनय के अलावा फिल्म को लोकप्रिय गाने ‘कोई जाए तो ले आए’ के लिए भी याद किया जाता है, जिसमें ममता कुलकर्णी ने शानदार डांस किया था।
इस फिल्म में जल्द नजर आएंगे सनी
घातक की री-रिलीज के बाद सनी देओल अपनी अगली बड़ी फिल्म ‘जाट’ पर ध्यान देंगे। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘गदर 2’ की शानदार सफलता के बाद फैंस बड़े पर्दे पर सनी देओल को एक बार फिर से एक्शन अवतार में देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं।