कतरास: शनिवार को समाजसेवी रोहित यादव रीजनल अस्पताल तिलाटाँड़ स्थित काली मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे. मंदिर में उपस्थित ग्रामीण तथा मंदिर कमिटी के सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवम अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. ग्रामीणों ने बताया कि वर्षो पुराना मंदिर की स्तिथि आज जर्जर हो चुकी है. यहां के ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपेक्षाओं का दंश झेल रहा है. रोहित यादव ने कहा ग्रामीण एवम कमिटी के लोग मंदिर के जीर्णोधार की शुरुआत करे, मैं आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।

मौके पर मुन्ना सिद्दकी, धनंजय नंदन, शंकर हजारी, हीरालाल हजारी, वीरू हजारी, राकेश हजारी, अनवर सिद्दीकी, उत्तम रवानी, अरुण रवानी, रोहित राय, अनूप रवानी, पप्पू बरनवाल, सिंटू बरनवाल, कुलदीप कुमार, देवेंद्र, अनिल उरांव, पिंकू बरनवाल, बृजेश हजारी, नरेश हजारी, रोहित बरनवाल, मुरली बरनवाल, पप्पू ऊराव, शंकर पांडे, पन्नालाल शर्मा, पप्पू दुबे, संजीव पांडे, अमानुल्लाह कामेश्वर दास, परदेसी यादव, गुड्डू कुमार, चौटाला कुमार, दीपक कुमार, भोला दास, राजू दास, राजू यादव विशाल यादव, करण, सूरज, चंदन साहू, सोनू शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *