धनबाद : भूली डीनोबली स्कूल के समीप प्राइवेट स्कूली वैन में दोपहर 1 बजे अचानक आग लगने से दर्जनभर स्कूली छात्र छात्राओं की जान बाल बल बची।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है प्राइवेट मारुति वैन राजगंज से स्कूली बच्चे को लेकर भूली ड़ी नोबली स्कूली आयी थी। वही वैन का चालक छुट्टी से पूर्व वैन चालक जैसे ही गाड़ी स्टार्ट किया।
तभी उसमें आग लग गयी,देखते ही देखते स्कूली वैन धु धु कर जलकर राख हो गयी,आनन- फानन मैं स्थानीय लोगो के मदद से एवं स्कूली वैन के अन्य ड्राइवर ने पानी लाकर आग पर काबू पाना चाहा मगर आग इतनी तेज रफ्तार में थी की आग को बुझाने के लिए डी नोबली स्कूल से पाइप बिछाकर आग पर काबू पाया,
वही सूत्रों ने बताया कि उक्त स्कूल वैन काफी पुराना था,जिसके कारण उक्त वाहन में शार्ट सर्किट से आग लगी है वही अभिभावक ने बताया की बहुत सारी वाहनों का कागजात फैल हे। फिर भी वाहन से स्कूली बच्चो को लाने ले जाने का कार्य किया जाता है। अगर किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है। तो उसमें स्कूल प्रबंधन,संबंधित विभाग व वाहन मालिक सब दोषी होते है।