धनबाद/झारखण्ड : दिनांक 16 अप्रैल 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार धनबाद जिला अंतर्गत सेल टासरा ओपन कास्ट माइंस में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत माइंस के अधिकारी एवं कर्मियों के बीच मतदाता प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान वोटर अवेयरनेस फोरम के नोडल पदाधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण करवाते हुए निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।

इस दौरान देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अचून्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु सभी से अपील किया गया।

मौके पर टासरा ओपन कास्ट माइंस के पदाधिकारी, वोटर अवेयरनेस फोरम के नोडल पदाधिकारी, समेत ओपन कास्ट माइंस में कार्यरत सभी कर्मी मौजूद रहे।