Sensex Closing Bell: वायदा कारोबार की एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 1,190.34 (1.48%) अंक फिसलकर 79,043.74 पर बंद हुआ।

दूसरी ओर, निफ्टी50 360.75 (1.49%) अंक टूटकर एक बार फिर 23,400 के नीचे आ गया और 23,914.15 पर बंद हुआ। गुरुवार को इंफोसिस के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। आइए जानें बाजार का विस्तृत हाल।

वैश्विक शेयर बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच इंफोसिस, आरआईएल और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में भारी बिकवाली से गुरुवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती बढ़त लगभग 1.50 प्रतिशत गिर गई।

बीएसई का सेंसेक्स 1,190.34 अंक या 1.48 प्रतिशत गिरकर 79,043.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,315.16 अंक या 1.63 प्रतिशत गिरकर 78,918.92 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 360.75 अंक या 1.49 प्रतिशत गिरकर 23,914.15 अंक पर आ गया।