झारखण्ड/धनबाद : समाज को एक नई दिशा दिखाने वाली मानवकल्याण के हित्त मे सदा अग्रसर रहने वाली कोयलांचल की वरिष्ठ समाजसेविका झारखंड की चुनाव आइकॉन दीदी एवं सामाजिक संस्था मुस्कान एक प्रयास की केंद्रीय सचिव स्वेता किन्नर जी के द्वारा।
धनबाद स्टेशन मे गुजर बसर करने वाले निसहाय लोगो को रात का भोजन धनबाद रोटी बैंक के सदस्यो के साथ मिलकर भरपेट भोजन खिलाया।
जिसमे सेकड़ो की संख्या मे उपस्थित निसहाय लोगो ने भोजन करने के पश्चात बोले की जब तक आप जैसी दानवीर इस संसार मे है तब तक कोई भूखा नही सोयेगा इनके बातो को सुनकर स्वेता दीदी भी भावुक हो गयी और इनलोगो को आश्वस्त किया की आगे भी मै आप सभी की सेवा मे उपलब्ध रहूंगी और जहाँ तक हो सकेगा मै आपलोगो की मदद करने अवश्य आउंगी।
स्वेता दीदी की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है बहुत ही पुण्य का काम किया है आपने आपको देखकर हमलोगो को भी प्रेरणा मिलती है।