दिल्ली : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने केकेआर के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन की जमकर सराहना की है. उनका कहना है कि नरेन केकेआर के सबसे चहेते खिलाड़ी हैं. यही नहीं किंग खान उन्हें टीम की सफलता का असल ऊर्जा मानते हैं. यही वजह है कि उन्होंने नरेन को ‘सुपरमैन’ भी करार दिया है. 

35 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी पिछले एक दशक से केकेआर की टीम का अहम हिस्सा हैं. जारी सीजन में भी उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ है. वह अपनी टीम के लिए लगातार बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

शाहरुख खान ने नरेन की तारीफ करते हुए कहा, ‘वे काफी ऊर्जावान हैं. हम बेहद खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का बेहतरीन स्क्वाड है.

किंग खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के बिना केकेआर की टीम का कल्पना नहीं किया जा सकता है. अगर ये चोटिल हो जाते हैं तो मुझे चिंता सताने लगती है कि हम कैसे जीतेंगे.

पिछले कई सालों से वह हमारी टीम के साथ जुड़े हुए हैं. वह हमारे परिवार का अब अहम हिस्सा बन चुके हैं.