मका /झारखण्ड : दुमका जिला के बासुकीनाथ में एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है.
इसी कड़ी में आज प्रखंड सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में पार्किंग के जमीन मालिक के साथ विचार विमर्श की गई.
इस बैठक में रूट निर्धारित के साथ पार्किंग शुल्क निर्धारित की गई. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बड़ी वाहन का शुल्क 130 और चार चक्का वाहन का शुल्क₹90 निर्धारित की गई है.
अगर मेला क्षेत्र में निर्धारित मूल्य से कोई भी पार्किंग मलिक अधिक वसूलते हैं वैसे स्थिति में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.