सिंदरी/धनबाद : लोकसभा चुनाव के कुछ ही दिन बचे हैं । पार्टी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। इस बार मासस की कमान केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो ने संभाल रखी है।
गुरुवार को श्री महतो ने कार्यकर्ताओं संग गौशाला क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क अभियान में मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी को भारी से भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कभी कोई कहता है कि कांग्रेस मुक्त देश चाहिए ,कभी कोई कहता है कि भाजपा मुक्त देश चाहिए।
आज देश महंगाई एवं बेरोजगारी से त्रस्त है। विस्थापन की मार झेल रहे हैं । चारों तरफ शोषण हो रहा है। शोषण मुक्त के लिए काफी लंबे आंदोलन की सकता है।
अन्य सरकारों का कथनी और करनी में बहुत फर्क है।मासस आंदोलन से ही पैदा हुआ है। इसलिए हमारा नारा है, शोषण मुक्त समाज का एवं शोषण मुक्त देश का।
अब जनता को फैसला करना है की शोषण युक्त देश चाहिए या शोषण मुक्त देश चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार आप क्षेत्र के उज्जवल भविष्य के लिए मासस प्रत्याशी एवं मजदूर नेता जगदीश रवानी को भारी से भारी मतों से विजय बनाए ।
इस दौरान गौशाला वासियों ने गर्म जोशी से श्री महतो का स्वागत किया और नारा लगाकर जगदीश रवानी को विजय बनाने का संकल्प लिया।