घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सपाट स्तर पर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 35.71 अंक की बढ़त के साथ 81,544.17 अंक पर पहुंचा। निफ्टी 13.25 अंक चढ़कर 24,632.25 अंक पर पहुंचा। इसके साथ ही रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.78 पर चल रहा है।
आइए अब जानें बाजार हाल विस्तार से
निचले स्तरों पर खरीदारी से ब्लू-चिप शेयरों इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक में तेजी के कारण मंगलवार को बाजार में हरियाली दिखी। इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में दो लगातार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन उछाल आया। ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह और एशियाई बाजारों में तेजी ने भी बाजार में तेजी को बढ़ावा दिया।
शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 193.17 अंक या 0.24 प्रतिशत चढ़कर 81,701.63 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई का निफ्टी 47.40 अंक या 0.19 प्रतिशत चढ़कर 24,666.40 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में लाभ रहा। महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति पिछड़ गए।
एशियाई बाजारों में दिखी बढ़त
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, हांगकांग और शंघाई में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, “चीन के शीर्ष नेताओं द्वारा अगले साल और अधिक प्रोत्साहन देने के संकेत दिए जाने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में तेजी आई, क्योंकि वे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना चाहते हैं।”
सोमवार को अमेरिकी बाजार रात भर के सौदों में गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत गिरकर 71.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 724.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,648.07 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 200.66 अंक गिरकर 81,508.46 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 58.80 अंक गिरकर 24,619 पर बंद हुआ था।